पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बकरीद पर लॉकडाउन में राहत दी है। राज्य में हफ्ते में दो दिन वाला लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।  ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में 29 जुलाई, दो अगस्त और पांच अगस्त को पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। वहीं कंटेमेंट जोन्स में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा। बकरीद के मौके पर यानी एक अगस्त को राज्य में लॉकडाउन नहीं लागू होगा। राज्य में 2 , 5, 8 , 9, 16, 17, 23, 24 और 31 अगस्त को पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा।

20 जुलाई को गृह सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने एलान किया था कि पूरे पश्चिम बंगाल में इस सप्ताह बृहस्पतिवार और शनिवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस फैसला को ममता सरकार ने अब आगे बढ़ाते हुए इसकी अवधि 31 अगस्त तक कर दी है।उनके इस फैसले पर  राज्य की विपक्षी पार्टियों ने पहले ही सवाल उठाए थे। बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन धर्म के आधार पर किया जाता है। सीएम गुरुवार और शनिवार को पूरी तरह से लॉकडाउन किया है, लेकिन शुक्रवार को छूट दी है।

उनके इस बयान पर ममता सरकार में मंत्री जावेद अहमद खान  बचाव करते नजर आए थे।उन्होंने कहा था कि बीजेपी का दिमाग काम नहीं कर रहा है। यही वजह है कि बीजेपी इस तरह की बयानबाजी कर रही है। मस्जिद बंद हैं और सभी लोग अपने घर में नमाज पढ़ रहे हैं। इसका शुक्रवार से कोई लेना-देना नहीं है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या की बात करें तो कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हजार से अधिक हो गई है। इसमें से एक्टिव मरीजों की संख्या भी 40 हजार को पार कर गई है। वहीं, कोरोना वायरस की चपेट में आने से बंगाल में अभी तक 1411 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मंगलवार को  पश्चिम बंगाल के बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय में छह कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में अभी तक करीब 200 कर्मी संक्रमित हो चुके हैं।